MP Board 12th Hindi वार्षिक पेपर 2024 – Pdf Download

नमस्कार छात्रों हमारे वेबसाइट  jcdclasses.com  पर आपका स्वागत है इस पेज पर आपको Mp Board 12th hindi वार्षिक पेपर 2024 ( Annual Exam 2023-24 ) में पूछे जाने वाले 50 महत्वपूर्ण प्रश्न ( important quetions ) आप को प्रोवाइड  किया जा रहा है आप इन सभी क्वेश्चनो को विशेष रूप से याद करने  | यह आपके वार्षिक पेपर 2023-24 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण सिद्ध हो सकता है | ऐसे ही आपको कक्षा 10वीं and 12वीं  के सभी सब्जेक्ट ओं का महत्वपूर्ण प्रश्न प्रोवाइड किया जाएग |

MP Board 12th Hindi वार्षिक पेपर 2024 - Pdf Download

एमपी बोर्ड 12वीं  वार्षिक पेपर 2023-24।  MP Board Class 12th Hindi Varshik paper Most important Question 

       मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश में कक्षा- 12वीं की वार्षिक पेपर 2024   से  कराने का फैसला लिया है।  जिसकी तैयारी छात्रों को करना बेहद जरूरी है जिस को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश बोर्ड ने सभी सब्जेक्ट का सिलेबस भी जारी कर दिया है। आप सभी विद्यार्थियों को एमपी बोर्ड के द्वारा जारी किए गए syllabus के  according MP Board Annual Paper 2023-24की तैयारी करनी पड़ेगी। 

MP Board class 12th हिन्दी Annual Exam 2023-24 Pdf Download

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Madhya Pradesh Directorate of Public Education has decided to conduct half-yearly examination of class 12th in Madhya Pradesh from 2nd June. The preparation of which is very important for the students. keeping in mind that the Madhya Pradesh Board has also released the syllabus of all the subjects. All of you students will have to prepare for the MP Board Ardhvaarshik Paper 2023-24 according to the syllabus issued by the MP Board.

MP Board Class 12th हिन्दी Annual Exam 2023-24 कैसा आएगा –

          मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश  कक्षा 12वीं हिन्दी का वार्षिक पेपर 2024 का पेपर आपके सिलेबस के आधार पर बनाया जाएगा , जो कि बोर्ड ने पहले ही सिलेबस जारी कर दिया है। बोर्ड ने पेपर बनाने का एक फार्मूला तैयार किया है जिसमें 30% आसान सवाल तथा 40 % मध्य वर्ग के सवाल तथा 30% कठिन सवाल पूछे जाएंग। 

MP Board Annual Exam 2023-24 Overview

Board Madhya Pradesh Board of Secondary Education (MPBSE)
Class 10th and 12th
Exam Mp Board Annual Exam 2024
MP Annual Exam Date February 2024
Time Table  2 February 2024 to 05 March 2024
Official Website mpbse.nic.in

MP Board 12th Hindi वार्षिक पेपर 2024 – Quetions

वार्षिक परीक्षा 2024

कक्षा 12वी

विषय – हिन्दी

प्रश्न 1 सही विकल्प चुनकर लिखिए –                  (1×6=6)

(i) कैमरे के सामने लाया जाता है ?

(अ) एक भिखारी को (ब) एक नेता को

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(स) एक अपाहिज को (द) एक किसान को

(ii) आत्मपरिचय कविता में कवि किसका भार लिए फिरता है ?

(अ) कार्यालय का (ब) परिश्रम का

(स) जग – जीवन का (द) असफलता का

(iii) समाचार लेखन की शैली है ?

(अ) सीधी पिरामिड शैली (ब) तिरछी पिरामिड शैली

(स) आढ़ी पिरामिड शैली (द) उल्टी पिरामिड शैली

(iv) बाजार दर्शन पाठ का केंद्रीय भाव है ?

(अ) बाजारवाद (ब) राजनीति

(स) धर्म (द) समाज

इसे पढ़े :-  Mp Board 9th Science trimasik paper 2024-25 important questions

(v) जिस वाक्य में एक ही संज्ञा और क्रिया का प्रयोग होता है उस कहते हैं ?

(अ) सरल वाक्य (ब) संयुक्त वाक्य

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(स) मिश्र वाक्य (द) इनमें से कोई नहीं

(vi) ‘ पतंग ‘ कविता इनमें से किसके लिए प्रसिद्ध है ?

(अ) प्रतीकों के लिए (ब) चित्र विधान के लिए

(स) बिम्ब विधान के लिए (द) व्यंग्यार्थ के लिए

प्रश्न 2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए – (1×7=7)

(i) तुमने………………………………को सहूलियत से बरतना कभी नहीं सीखा । ( भाषा / बोली )

(ii) बिना मुरझाए महकने के माने……………….……..…….क्या जाने । ( फूल / कविता )

(iii) बाजार में एक..………………………………है । ( खेल / जादू )

(iv) रीतिकाल का एक अन्य नाम…………………………. हैं । ( श्रृंगार काल / स्वर्ण काल )

(v) पहलवान की ढोलक पाठ की……………………………विधा है । ( निबंध / कहानी )

(vi) संपादकीय को………………………….….. आवाज माना जाता है । ( आम जनता / अखबार )

(vii) ‘ टेरते ‘ शब्द का अर्थ है……………………………….। ( पुकारते / चिल्लाते )

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रश्न 3 सही जोड़ी बनाइए – (1×6=6)          

(अ)                                 (ब)

(i) कैमरे में बंद अपाहिज                      दो

(ii) छन्द के प्रकार                              रघुवीर सहाय

(iii) भक्तिन                                       16-16 मात्राएं

(iv) रचना के अनुसार वाक्य के प्रकार      कथानक

(v) कहानी का केन्द्रीय बिन्दु                    महादेवी वर्मा

(vi) चौपाई छंद                                    तीन

प्रश्न 4 एक शब्द/वाक्य में उत्तर दीजिए – (1×7=7)       

(i) बच्चे निडरता के साथ बच्चें किसके सामने आते हैं ?

(ii) संचारी भाव की संख्या कितनी मानी गई है ?

(iii) भक्तिन का वास्तविक नाम क्या था ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

(iv) 5 क्षेत्रीय शब्द लिखिए ।

(v) गुड़धानी का क्या अर्थ है ?

(vi) रेडियो के समाचार की कौन सी संरचना शैली होती है ?

(vii) ‘ गागर में सागर ‘ भरना का क्या अर्थ है ?

प्रश्न 5 सत्य/असत्य का चयन करके लिखिए – (1×6=6)

(i) प्रातः काल का आकाश नीले पानी जैसा था ।

(ii) शृंगार रस को ‘ रसराज ‘ कहाँ गया है ।

          (iii) शिरीष के वृक्ष कांटेदार होते हैं ।

(iv) काला अक्षर भैंस बराबर का अर्थ साक्षर होना है ।

(v) मनोहर श्याम जोशी को साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।

(vi) उल्टा पिरामिड शैली को तीन भागों में बाँटा गया है ।

प्रश्न 6 शीतल वाणी में आग होने का क्या अभिप्राय है ? (2)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अथवा

स्नेह सुरा से क्या आशय है ? लिखिए ।

प्रश्न 7 प्रगतिवाद की दो विशेषताएं लिखिए । (2)

अथवा

नई कविता की कोई दो विशेषताएँ लिखिए ।

प्रश्न 8 ‘ पर्चेजिंग पावर ‘ से लेखक का क्या आशय है ? (2)

अथवा

अशोक वृक्ष की कोई दो विशेषताएँ लिखिये ?

प्रश्न 9 लड़कों की टोली को मेदक – मंडली ‘ नाम क्यों दिया गया ? (2)

अथवा

शिरीष को कालजयी अवधूत क्यों कहा गया है ?

प्रश्न 10 संदेह अलंकार की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए । (2)

अथवा

भ्रांतिमान अलंकार की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए ।

प्रश्न 11 कवित्त छन्द की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए । (2)

अथवा

लक्षणा शब्द शक्ति की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए ।

प्रश्न 12 राजभाषा और राष्ट्रभाषा में दो अंतर लिखिए । (2)

इसे पढ़े :-  MP Board Pariksha Bodh 2024 12th समाजशास्त्र - PDF डाउनलोड

अथवा

जीवनी और आत्मकथा में कोई दो अंतर लिखिए ।

प्रश्न 13 क्षेत्रीय शब्द किसे कहते हैं । उदाहरण सहित लिखिए । (2)

अथवा

निपात की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए ।

प्रश्न 14 इंटरनेट पत्रकारिता क्या है ? (2)

अथवा

इंटरनेट के दो उपयोग तथा दो दोष लिखिए ।MP Board 12th Hindi वार्षिक पेपर 2024 - Pdf Download

प्रश्न 15 यशोधर बाबू के चरित्र की दो विशेषताएँ लिखिए । (2)

अथवा

मोहनजोदड़ो की सभ्यता को ‘ लो प्रोफाइल ‘ सभ्यता क्यों कहा गया है ?

प्रश्न 16 तुलसीदास अथवा सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला का काव्यगत परिचय निम्न लिखित बिन्दुओं के आधार (3)

पर लिखिए ।

(क) दो रचनाएँ (ख) भावपक्ष कलापक्ष (ग) साहित्य में स्थान

प्रश्न 17 महादेवी वर्मा अथवा जैनेंद्र कुमार का साहित्यिक परिचय निम्न लिखित बिन्दुओं के आधार पर लिखिए । (3)

 

(क) दो रचनाएँ (ख) भाषा – शैली (ग) साहित्य में स्थान

प्रश्न 18 भाव पल्लवन कीजिए – (3)

जरा और मृत्यु दोनों ही जगत के प्रमाणित सत्य हैं

अथवा

वार्षिक परीक्षा की तैयारी के सन्दर्भ में आपके और आपके पिताजी के बीच के संवाद को लिखिए ।

प्रश्न 19 निम्नलिखित अपठित पद्यांश को पढ़कर नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर लिखिए – (3)

” गगन गगन तेरा यश फहरा

पवन पवन तेरा बल गहरा

क्षिति , जल , नभ पर डाल हिंडोला

चरण चरण संचरण सुनहरा

ओ ऋषियों के वेश प्यारे भारत देश ”

प्रश्न:-

(i) उपर्युक्त काव्यांश का शीर्षक लिखिए ।

(ii) आप अपने देश को प्यार क्यों करते है ?

(iii) उक्त काव्यांश का भावार्थ लिखिए ।

अथवा

निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर लिखिए –

स्वामी विवेकानंद जी का चिंतन भारतीय जीवन तत्वों के सारभूत तत्वों को प्रस्तुत करने वाला है ।

उनकी प्रासंगिकता इस समय इसलिए अधिक महत्वपूर्ण है कि वह हमारी आज की जिज्ञासाओं का

समीचीन समाधान प्रस्तुत करते हैं । उन्होंने शिकागो के सुप्रसिद्ध विश्व धर्म सम्मेलन में जो व्याख्यान

दिए थे वह आज हमारे लिए एक ग्रंथ का काम करता है । वे सांप्रदायिकता हठधर्मिता और वीभत्स

धर्मांधता का विरोध करते हैं । उन्होंने एक ऐसे सुखद भविष्य के प्रति अपनी आशावादिता को प्रकट

किया है जिसमें मनुष्य की पारस्परिक कटुताओं से मुक्त होकर यह संसार एक समुन्नत मानवीय चेतना

से परिपूर्ण होगा । उनके विचारों की स्पष्टता और उनकी वाणी के ओज ने उन्हें संपूर्ण विश्व के युवाओं

का चहेता बना दिया । हर युवा उन्हें पढ़ना उन्हें जानना चाहता है । उनका मानना था आलस्य की हमारे

जीवन में कोई जगह ही नहीं होनी चाहिए अहंकार और ईर्ष्या को सदा के लिए नष्ट कर दो काम , काम

और सिर्फ काम ही एकमात्र मूलमंत्र होना चाहिए ।

प्रश्न:-

(i) उपयुक्त गद्यांश का शीर्षक लिखिए ।

(ii) विवेकानंद जी का विरोध किसके प्रति था ?

(iii) गद्यांश में प्रयुक्त शब्द ‘ समीचीन ‘ का समानार्थी लिखिए ।

प्रश्न 20 निम्नलिखित पद्यांश की संदर्भ-प्रसंग सहित व्याख्या कीजिए – (4)

मैं स्नेह – सुरा का पान किया करता हूँ ,

मैं कभी न जग का ध्यान किया करता हूँ ;

जग पूछ रहा उनको जो जग की गाते ,

मैं अपने मन का गान किए करता हूँ ।

अथवा

धूत कही , अवधूत कहौ , रजपूतु कही , जोलहा कहौ कोऊ ।

काहू की बेटी सों बेटा न बयाहब काहूकि जाति बिगार न सोऊ ।

तुलसी सरनाम गुलामु है राम को , जाको रूचै सो कहै कछु ओऊ ।

माँगी के खैबो , मसीत को सोइबो , लैबोको एकु न दैबको दोऊ ।

प्रश्न 21 निम्नलिखित गद्यांश की संदर्भ – प्रसंग सहित व्याख्या कीजिए – (4)

इसे पढ़े :-  MP Board 12th Maths Ardhvarshik Paper 2023-24 PDF Download

भक्तिन और मेरे बीच में सेवक स्वामी का संबंध है , यह कहना कठिन है , क्योंकि ऐसा

कोई स्वामी नही हो सकता , जो इच्छा होने पर भी सेवक को अपनी सेवा से हटाना सके और

ऐसा सेवक भी नहीं सुना गया ,जो स्वामी के चले जाने का आदेश पाकर अवजा से हँस भक्तिन

को नौकर कहना उतना ही असंगत है , जितना अपने घर में बारी – बारी से आने – जाने वाले

अंधेरे उजाले और आँगन में फूलने वाले गुलाब और आम को सेवक मानना वे जिस प्रकार

अस्तित्व रखते हैं , जिसे सार्थकता देने के लिए ही हमे सुख – दुःख देते हैं , उसी प्रकार

भक्तिन का स्वतंत्र व्यक्तित्व अपने विकास के परिचय के लिए ही मेरे जीवन को घेरे हुए ।

अथवा

बाजार में एक जादू है वह जादू आँख की राह काम करता है वह रूप का जादू है जैसे

चुंबक का जादू लोहे पर ही चलता है , वैसे ही इस जादू की भी मर्यादा है । जेब भरी हो , और

मन खाली हो , ऐसी हालत में जादू का असर खूब होता है । जेब खाली पर मन भरा न हो ,

तो भी जादू चल जाएगा । मन खाली है तो बाजार की अनेकानेक चीजों का निमन्त्रण उस तक

पहुँच जाएगा । कहीं उस वक्त जेब भरी हो , तब तो फिर वह मन किसकी मानने वाला है ।

प्रश्न 22 अपने जिले के जिला अधिकारी को अपनेक्षेत्र की सिंचाई सुविधाओं के विस्तार की आवश्यकता प्रतिपादित (4)

करते हुए एक आवेदन पत्र लिखिए ।

अथवा

अपने मित्र को हायर सेकेंडरी परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर बधाई पत्र लिखिए ।

प्रश्न 23 निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर सारगर्भित अनुच्छेद लिखिए । (4)

(i) स्वास्थ्य का महत्व

(ii) पुस्तकालय का महत्व

(iii) साहित्य और समाज

(iv) नारी शिक्षा का महत्व

Leave a Reply

error: Content is protected !!
Scroll to Top