MP Board exam 2021 class 12 most important que chemistry important questions MP Board 12th exam 2020 Hindi medium . 12th Hindi in question MP Board . chemistry blueprint 2021 MP Board MPBSE Pariksha 2020 . jcdclasses.com
Contents
hide
अध्याय- 4
रासायनिक बलगतिकी
1 अंक के प्रश्न-
निम्न में से सही विकल्प छाॅंटिए –
(१) प्रथम कोटि अभिक्रिया के लिए अर्ध आयु काल का मान –
(अ) प्रारंभिक सांद्रण पर निर्भर नहीं करता
(ब) प्रारंभिक सांद्रण के समानुपाती होता है
(स) प्रारंभिक सांद्रण के व्युत्क्रमानुपाती होता है
(द) प्रारंभिक सांद्रण के वर्ग के समानुपाती होता है
(२) एथिल एसीटेट का H+ द्वारा उत्प्रेरित जल अपघटन के लिए अभिक्रिया की कोटि होगी-
(अ) शुन्य (ब) एक
(स) दो (द) तीन
(३) ताप में वृद्धि करने पर अब प्रिया का अर्ध आयु काल –
(अ) पड़ता है (ब) घटता है
(स) स्थिर रहता है(द) कभी घटता कभी बढ़ता है
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए –
- तीव्र अभिक्रियाएं……………..…. सेकंड में भी कम समय में संपन्न हो जाती है।
- प्रथम कोटि अभिक्रिया के लिए t1/2 का मान…………..… होता है।
- अणुसंख्तायता सदैव ………….…. होती है।
- वे अभिक्रियाएं जो विकिरण के अवशोषण से संपन्न होती हैं………………. कहलाती हैं।
एक शब्द में उत्तर दीजिए-
- आर्हीनियस समीकरण लिखिए?
- अभिक्रिया का अर्ध आयु काल क्या है?
- शून्य कोटि की अभिक्रिया के लिए t1/2 किसका समानुपाती है?
- शून्य कोटि की अभिक्रिया के लिए दर स्थिरांक की इकाई क्या है?
- शून्य कोटि की अभिक्रिया के लिए एक उदाहरण लिखिए?
- द्वितीय कोटि की अभिक्रिया के लिए वेग स्थिरांक की इकाई लिखिए?
3 अंक के प्रश्न-
- रासायनिक अभिक्रिया की दर को प्रभावित करने वाले चार कारक लिखिए?
- अभिक्रिया की कोटि से आप क्या समझते हैं उदाहरण सहित समझाइए?
- अभिक्रिया की दर एवं दर स्थिरांक में कोई तीन अंतर स्पष्ट कीजिए?
- प्रथम द्वितीय व तृतीय कोटि की अभिक्रिया के वेग स्थिरांक की इकाई लिखिए?
- अभिक्रिया का अर्ध आयु काल क्या है इसका व्यंजक लिखिए?
- प्रथम कोटि की अभिक्रिया क्या है इसके व्यंजक को लिखिए?
1 mark question-
Sort the correct option from the following –
(1) The value of half age for the first order reaction –
(A) does not depend on initial concentration
(B) is proportional to initial concentration
(C) is inversely proportional to initial concentration
(D) is proportional to the square of initial concentration
(2) The reaction of ethyl acetate for water decomposition catalyzed by H + will be-
(A) zero (B) one
(C) two (d) three
(3) Now the age of Priya after increasing the temperature –
(A) falls (B) decreases
(C) remains constant (d) sometimes decreases
Fill in the blanks
- Rapid reactions … …… ……..…. It is completed in less time in seconds.
- The value of t1 / 2 is ………… ..… for the first order reaction.
- Atomicity always …………. it occurs.
- The reactions which are carried out by the absorption of radiation are called ………….
Answer in one word-
- Write the Arhenius equation?
- What is the half age of the reaction?
- For the reaction of zero order, t1 / 2 is proportional to
- What is the unit of rate constant for a zero-grade reaction?
- Write an example for zero order reaction?
- Write the unit of velocity constant for the second order of reaction?
3 marks question-
- Write four factors that affect the rate of chemical reaction?
- Explain with an example what you understand by the order of the reaction.
- Explain any three differences in the rate and rate constant of the reaction.
- Write the unit of velocity constant of the first, second and third order of reaction?
- Write the expression of what is the half age of the reaction?
- Write the expression of what is the first-class reaction?
अध्याय 5
सतह रसायन
1 अंक के प्रश्न
सही विकल्प चुनकर लिखिए-
1. वह उत्प्रेरक जो ग्लूकोस से एथेनॉल में परिवर्तन को उत्प्रेरित करता है
(अ) जाइमेस (ब) इन्वर्टेज
(स) माल्टेज (द) डायस्टेज
2. निम्न में से किसका प्रयोग द्रव स्नेही कोलाइड बनाने में नहीं होता-
(अ) स्टार्च (ब) गोंद
(स) जिलेटिन (द) धातु सल्फाइड
3. अवक्षेप से कोलाइडी विलियन बनाने की विधि को कहते हैं
(अ) स्कंदन (ब) विलीनीकरण
(स) विद्युत कण संचलन (द) पेप्टीकरण
4. उत्क्रमणीय अधिशोषण होता है –
(अ) भौतिक अधिशोषण(ब) रासायनिक अधिशोषण
(स) दोनों (द) दोनों नहीं
5. द्रव विरोधी साॅल के स्थायित्व का कारण है
(अ) ब्राउनियन गति(ब) विद्युत आवेश
(स) टिंण्डल प्रभाव (द) ब्राउनियन गति व विद्युत आवेश
खाली स्थान की पूर्ति कीजिए-
- दूध एक ……….……..…….है।
- धुॅंआ …………………….आवेशित कोलाइड है।
- अवक्षेप का कोलाइडी विलियन में परिवर्तन………….…… कहलाता है।
- एंजाइम……………… युक्त योगिक है।
- वैद्युत अपघटन द्वारा कोलाइडी विलियन का अवक्षेपण …………….. कहलाता है।
3 अंक के प्रश्न-
- ताप बढ़ने पर भौतिक अधिशोषण क्यों घटता है?
- आकाश का रंग नीला दिखाई देता है क्यों?
- द्रव स्नेही और द्रव विरोधी कोलाइड में तीन अंतर लिखिए ?
- भौतिक अवस्था के आधार पर कोलाइडी विलियनो के प्रकार लिखिए?
- बहते हुए रक्त को रोकने के लिए फिटकरी का प्रयोग क्यों किया जाता है?
- टिंण्डल प्रभाव क्या है इसका कारण व उदाहरण लिखिए?
1 mark question
Write the correct option and write:
1. The catalyst that catalyzes the conversion of glucose to ethanol
(A) Jimes (B) Invertase
(C) Maltase (D) Diastase
2. Which of the following is not used to make liquid lubricating colloids?
(A) Starch (B) Gum
(C) Gelatin (D) Metal Sulphide
3. The method of making colloidal solution from precipitate is called
(A) Skandan (B) Dilution
(C) Electrical particle circulation (D) Peptification
4. Reversible Adsorption occurs –
(A) physical adsorption (B) chemical adsorption
(C) Both (d) Both
5. The reason for the stability of the anti-fluid cell
(A) Brownian motion (b) Electric charge
(C) Tyndall effect (D) Brownian motion and electric charge
Fill in the blanks
- Milk is a ……….… …..… …..
- Smoke …………………… is a charged colloid.
- The change of precipitating colloidal solution is called ………….
- Enzymes containing ……………….
- The precipitation of colloidal willion by electrical decomposition is called …….
3 marks questions-
- Why does physical adsorption decrease when heat increases?
- Why does the sky look blue?
- Write three differences between fluid lubricant and anti-fluid colloid?
- Write the types of colloidal willino based on the physical state?
- Why alum is used to stop the flowing blood?
- Write the reason and example of what is the Tyndall effect.
अध्याय 6
P- ब्लॉक के तत्व
1 अंक के प्रश्न
रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए-
- क्लोरीन की खोज ……………………..ने की थी।
- नाइट्रोजन का ऑक्साइड ………………..ठोस होता है।
- …………………एक रेडियो सक्रिय गैस है।
- हास्य गैस का रासायनिक सूत्र ………………. . होता है।
- वायु में उत्कृष्ट गैस ……………………उपस्थित नहीं होती है।
- समूह 17 के तत्व सामान्यतः…………………….. कहलाते हैं।
सही जोड़ी बनाइए-
- नारंगी धूम CaOCl2
- साइन बोर्ड में प्रयुक्त गैस HI
- विरंजक चूर्ण उत्कृष्ट गैस
- क्लोरीन द्वारा रंगीन पदार्थों का निरंजन नियॉन
- रासायनिक रूप से अभिक्रिया सील प्रयोगशाला अभिकर्मक
- सबसे प्रबल अम्ल ऑक्सीकरण क्रिया
- हाइड्रोजन सल्फाइड Cro2Cl2
5 अंक के प्रश्न
- अमोनिया बनाने की हैबर विधि का सचित्र वर्णन कीजिए एवं अभिक्रिया का समीकरण लिखिए
- जीनाॅन एक उत्कृष्ट गैस है , फिर भी वह योगिक बनाती है क्यों? इसके दो योगिको के संरचना सूत्र दर्शाइए ?
- नाइट्रिक अम्ल के निर्माण की ओस्टवाल्ड विधि का सचित्र वर्णन कीजिए ?
- उत्कृष्ट गैस क्या है ? किन्हीं चार उत्कृष्ट गैसों के उपयोग लिखिए ?
- फास्फीन बनाने की प्रयोगशाला विधि का वर्णन कीजिए?
- ओजोन क्या है वह जोन बनाने की कोई एक विधि गुण व उपयोग लिखिए ?
1 mark questions
Fill in the blanks
- Chlorine was discovered by …………………….
- Oxide of Nitrogen is a solid.
- ………………… is a radio active gas.
- Chemical Formula of Humor Gas ………. it happens.
- Excellent gas in the air …………………… is not present.
- Elements of group 17 are commonly called …………………….
Make the right pair
- Orange Sputter CaOCl2
- Gas used in sign board HI
- Bleaching powder excellent gas
- neonates of colored substances by chlorine Niranon
- Chemically Reaction Sealed Reagent Laboratory
- Most potent acid oxidation
- Hydrogen Sulfide Cro2Cl2
5 marks questions
- Illustrate Haber method of making ammonia and write equation of reaction
- Jeanane is an excellent gas, yet why does it make yogic? Show the composition formulas of its two compounds?
- Illustrate the Ostwald method of manufacturing nitric acid?
- What is excellent gas? Write the usage of any four noble gases?
- Describe the laboratory method of making phosphine?
- What is ozone? Write one method of property and use to create that zone.
हमारे वेबसाइट jcdclasses.com में कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न, नोट्स और पुरानी पेपर उपलब्ध कराए जाते हैं। जिसको पढ़ कर के आप अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।