MP Board Exam Date 2026 : फरवरी में होंगे 12वीं बोर्ड एग्जाम, टाइम टेबल देखें

एमपी बोर्ड 12वीं टाइम टेबल 2026 (MP Board 12th Time Table 2026 in Hindi) – मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 13 अगस्त, 2025 को एमपी बोर्ड 12वीं टाइम टेबल 2026 जारी कर दिया है। इस वर्ष, एमपी बोर्ड 12वीं की बोर्ड परीक्षा 7 फ़रवरी से 3 मार्च, 2026 तक आयोजित की जाएंगी। छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in से कक्षा 12वीं के लिए एमपीबीएसई टाइम टेबल 2026 को पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड कर सकते हैं। हमने इस पेज पर एमपी बोर्ड 12वीं टाइम टेबल डाउनलोड करने का सीधा लिंक दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
JoinButtons.txt Displaying JoinButtons.txt.

MP Board Exam Date 2026 : फरवरी में होंगे 12वीं बोर्ड एग्जाम, टाइम टेबल देखें

एमपी 12वीं टाइम टेबल 2026 हाइलाइट्स (MP 12th Time Table 2026 Highlights in hindi)

13 अगस्त 2025 को थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए एमपी बोर्ड 12वीं टाइम टेबल (MP board 12th time table in hindi) जारी किया गया। छात्र एमपी बोर्ड 12वीं डेट शीट 2026 (MP board 12th date sheet 2026 in hindi) पर बोर्ड का नाम, कक्षा, छात्र प्रकार, विषय का नाम और कोड, परीक्षा तिथि आदि जैसे विवरण प्राप्त कर सकते हैं। एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट मई में जारी होगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट देख सकेंगे।

एमपी बोर्ड हर साल लगभग आठ लाख छात्रों के लिए कक्षा 10 की परीक्षा आयोजित करता है। छात्रों को संशोधित एमपी 12वीं टाइम टेबल 2026 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी होना बेहद आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई तालिका देखें:

कार्यक्रमविवरण
परीक्षा आयोजित करने वाली संस्थामध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई)
आयोजनएमपी बोर्ड कक्षा 12 टाइम टेबल 2026
एमपी बोर्ड टाइम टेबल 2026 कक्षा 12 तारीख13 अगस्त 2025 (जारी)
संशोधित एमपी बोर्ड टाइम टेबल 2026 कक्षा 12 तारीखजनवरी 2026
एमपी बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा तिथि7 फ़रवरी से 3 मार्च, 2026 तक
एमपी बोर्ड 12वीं कक्षा टाइम टेबल वेबसाइटwww.mpbse.nic.in
घोषित करने का तरीकाऑनलाइन
स्थितिजारी

एमपी बोर्ड 12वीं टाइम टेबल 2026 (MP Board 12th Time Table 2026)

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल
12वीं

परीक्षा कार्यक्रम परीक्षा वर्ष – 2026
हायर सेकण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा (नियमित/स्वतंत्र)

समय : प्रात: 09.00 से 12.00 बजे
Time: 09.00 a.m. to 12.00 Noon

क्र.परीक्षा वारदिनांककोडविषय
1शनिवार07.02.2026051हिन्दी – HINDI
2सोमवार09.02.2026055उर्दू – URDU
054मराठी – MARATHI
3मंगलवार10.02.2026052अंग्रेजी – ENGLISH
4शुक्रवार13.02.2026210भौतिक शास्त्र – PHYSICS
140अर्थशास्त्र – ECONOMICS
330पशुपालन अन्तर्गत मिल्क ट्रेड पोल्ट्रीफार्मिंग एवं फिशरीज – ANIMAL HUS. MILK TRADE, POULTRY FARMING & FISHERY
440विज्ञान के तत्व – ELEMENTS OF SCIENCE
530भारतीय कला का इतिहास – HISTORY OF INDIAN ART & WORLD ART
5शनिवार14.02.2026832बायोटेक्नोलॉजी – BIOTECHNOLOGY
12गायन वादन – GAYAN VANDAN
164तबला पखावज – TABLA PAKHWAJ
6सोमवार16.02.2026153संस्कृत – SANSKRIT
7मंगलवार17.02.2026162ड्राइंग एण्ड डिजायनिंग – DRAWING & DESIGNING
8बुधवार18.02.2026220रसायन शास्त्र – CHEMISTRY
110इतिहास – HISTORY
310व्यवसाय अध्ययन – BUSINESS STUDIES
410एल. आफ साइंस एण्ड मैथ्स यूजफुल फार एग्रीकल्चर – ELEMENT OF SCIENCE & MATHS USEFUL FOR AGRICULTURE
510ड्राइंग एण्ड पेंटिंग – DRAWING & PAINTING
610गृह प्रबन्ध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान – HOME MANAGEMENT NUTRITION & TEXTILE
9गुरुवार19.02.2026167मनोविज्ञान – PSYCHOLOGY
10शुक्रवार20.02.2026833NSQF (National Skills Qualifications Frame Work) के समस्त विषय
शारीरिक शिक्षा
11शनिवार21.02.2026165कृषि – AGRICULTURE
168गृह विज्ञान (कला समूह) – HOME SCIENCE (ANAT. PHYS. & HYGIENE)
320लेखाकर्म – ACCOUNTANCY
12सोमवार23.02.2026231जीवविज्ञान – BIOLOGY
13बुधवार25.02.2026100गणित – MATHEMATICS
14गुरुवार26.02.2026130राजनीति शास्त्र – POLITICAL SCIENCE
15शुक्रवार27.02.2026151इन्फोर्मेटिक प्रेक्टिसेस – INFORMATIC PRACTICES
16सोमवार02.03.2026120समाजशास्त्र – SOCIOLOGY
17मंगलवार03.03.2026120भूगोल – GEOGRAPHY
420क्राप प्रोडक्शन एण्ड हॉर्टीकल्चर – CROP PRODUCTION & HORTICULTURE
520स्टिल लाइफ एण्ड डिजाइन – STILL LIFE & DESIGN
620एनाटॉमी फिजियोलॉजी एण्ड हेल्थ – ANATOMY PHYSIOLOGY & HEALTH

MP Board Exam Date 2026 : फरवरी में होंगे 12वीं बोर्ड एग्जाम, टाइम टेबल देखें

Download  PDF Click Hear


एमपी बोर्ड परीक्षा तिथि 2026 कक्षा 12th प्रैक्टिकल के लिए (MP Board Exam Date 2026 Class 10 for Practicals)

ईवेंट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
JoinButtons.txt Displaying JoinButtons.txt.

तारीख

सामान्य छात्रों के लिए (नियमित)

10 फरवरी – 10 मार्च, 2026

प्राइवेट छात्रों के लिए

10 फरवरी – 10 मार्च, 2026

एमपी बोर्ड की ओर से मुख्य परीक्षा और प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए जारी निर्देश देखें –

               हिंदी में एमपी बोर्ड 12वीं टाइम टेबल 2026 पीडीएफ डाउनलोड (MP Board 12th time table 2026 PDF download ) का लिंक आधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर उपलब्ध कराया जाता है। एमपी बोर्ड 12वीं टाइम टेबल 2026 पीडीएफ (MP board 12th time table 2026 PDF in hindi) में परीक्षा की तारीखें और परीक्षा के दिन के लिए निर्देश शामिल हैं। परीक्षा कार्यक्रम जानने तथा उसके अनुसार परीक्षा की तैयारी करने के लिए छात्रों को 12वीं एमपी बोर्ड टाइम टेबल 2025-26 (MP board 12th time table 2025-26 ) की मदद लेनी चाहिए।

एमपी बोर्ड 12वीं टाइम टेबल 2026 – परीक्षा दिवस निर्देश –

          एमपी बोर्ड ने 12वीं कक्षा का टाइम टेबल 2026 जारी करने के साथ-साथ परीक्षा के दिन के लिए कुछ नियम भी बताए हैं। सभी विद्यार्थियों को इनका पालन करना अनिवार्य है। निर्देश इस प्रकार हैं –

  1. विद्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा कक्ष में पहुँच जाना चाहिए।

  2. यदि परीक्षा अवधि में कोई अवकाश घोषित होता है तो भी परीक्षा तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगी। अगर टाइम टेबल में कोई बदलाव होगा तो उसकी सूचना अलग से दी जाएगी।

  3. कैलकुलेटर, मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान परीक्षा कक्ष में ले जाना वर्जित है।

  4. यदि कोई विद्यार्थी नकल या अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़ा जाता है, तो उसे तुरंत परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा।

  5. विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र परीक्षा प्रारंभ होने से 5 मिनट पहले दे दिया जाएगा।

  6. परीक्षा में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड साथ लाना अनिवार्य है। बिना एडमिट कार्ड किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा देने की अनुमति नहीं मिलेगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!
Scroll to Top