MP Board Exam Date 2026 : फरवरी में होंगे 10वीं बोर्ड एग्जाम, टाइम टेबल देखें

एमपी बोर्ड 10वीं टाइम टेबल 2026 (MP Board 10th Time Table 2026 in Hindi) – मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 13 अगस्त, 2025 को एमपी बोर्ड 10वीं टाइम टेबल 2026 जारी कर दिया है। इस वर्ष, एमपी बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा 11 फ़रवरी से 2 मार्च, 2026 तक आयोजित की जाएंगी। छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in से कक्षा 10वीं के लिए एमपीबीएसई टाइम टेबल 2026 को पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड कर सकते हैं। हमने इस पेज पर एमपी बोर्ड 10वीं टाइम टेबल डाउनलोड करने का सीधा लिंक दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
JoinButtons.txt Displaying JoinButtons.txt.

MP Board Exam Date 2026 : फरवरी में होंगे 10वीं बोर्ड एग्जाम, टाइम टेबल देखें

एमपी 10वीं टाइम टेबल 2026 हाइलाइट्स (MP 10th Time Table 2026 Highlights in hindi)

13 अगस्त 2025 को थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए एमपी बोर्ड 10वीं टाइम टेबल (MP board 10th time table in hindi) जारी किया गया। छात्र एमपी बोर्ड 10वीं डेट शीट 2026 (MP board 10th date sheet 2026 in hindi) पर बोर्ड का नाम, कक्षा, छात्र प्रकार, विषय का नाम और कोड, परीक्षा तिथि आदि जैसे विवरण प्राप्त कर सकते हैं। एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट मई में जारी होगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट देख सकेंगे।

एमपी बोर्ड हर साल लगभग आठ लाख छात्रों के लिए कक्षा 10 की परीक्षा आयोजित करता है। छात्रों को संशोधित एमपी 10वीं टाइम टेबल 2026 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी होना बेहद आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई तालिका देखें:

कार्यक्रमविवरण
परीक्षा आयोजित करने वाली संस्थामध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई)
आयोजनएमपी बोर्ड कक्षा 10 टाइम टेबल 2026
एमपी बोर्ड टाइम टेबल 2026 कक्षा 10 तारीख13 अगस्त 2025 (जारी)
संशोधित एमपी बोर्ड टाइम टेबल 2026 कक्षा 10 तारीखजनवरी 2026
एमपी बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा तिथि11 फ़रवरी से 2 मार्च, 2026 तक
एमपी बोर्ड 10वीं कक्षा टाइम टेबल वेबसाइटwww.mpbse.nic.in
घोषित करने का तरीकाऑनलाइन
स्थितिजारी

एमपी बोर्ड 10वीं टाइम टेबल 2026 (MP Board 10th Time Table 2026)

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल
10वीं

परीक्षा कार्यक्रम परीक्षा वर्ष – 2026
हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (नियमित/स्वाध्यायी)

समय : प्रात: 09.00 से 12.00 बजे
Time: 09.00 a.m. to 12.00 Noon

क्र.परीक्षा का दिनदिनांकविषय कोडविषय
1बुधवार11.02.2026401हिन्दी – HINDI
2शुक्रवार13.02.2026508उर्दू – URDU
3शनिवार14.02.2026NSQF (National Skills Qualifications Frame Work) के समस्त विषय एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स (AI)
4मंगलवार17.02.2026411अंग्रेजी – ENGLISH
5गुरुवार19.02.2026512संस्कृत – SANSKRIT
5021 – मराठी – MARATHI
5042 – गुजराती – GUJRATI
5073 – पंजाबी – PUNJABI
5094 – सिन्धी – SINDHI
6शुक्रवार20.02.20262 – मूक बधिर तथा दृष्टिहीन छात्रों के लिये (Only for Deaf & Dumb Student)
1621 – चित्रकला – PAINTING
1632 – गायन वादन – GAYAN VADAN
1643 – तबला पखावज – TABLA PAKHWAJ
1654 – कम्प्यूटर – COMPUTER
7मंगलवार24.02.2026100गणित – MATHEMATICS
8शुक्रवार27.02.2026200विज्ञान – SCIENCE
9सोमवार02.03.2026300सामाजिक विज्ञान – SOCIAL SCIENCE

time tabal 10th 2026

Download  PDF Click Hear


एमपी बोर्ड परीक्षा तिथि 2026 कक्षा 10 प्रैक्टिकल के लिए (MP Board Exam Date 2026 Class 10 for Practicals)

ईवेंट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
JoinButtons.txt Displaying JoinButtons.txt.

तारीख

सामान्य छात्रों के लिए (नियमित)

10 फरवरी-10 मार्च, 2026

प्राइवेट छात्रों के लिए

10 फरवरी-10 मार्च, 2026

एमपी बोर्ड की ओर से मुख्य परीक्षा और प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए जारी निर्देश देखें –

               हिंदी में एमपी बोर्ड 10वीं टाइम टेबल 2026 पीडीएफ डाउनलोड (MP Board 10th time table 2026 PDF download ) का लिंक आधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर उपलब्ध कराया जाता है। एमपी बोर्ड 10वीं टाइम टेबल 2026 पीडीएफ (MP board 10th time table 2026 PDF in hindi) में परीक्षा की तारीखें और परीक्षा के दिन के लिए निर्देश शामिल हैं। परीक्षा कार्यक्रम जानने तथा उसके अनुसार परीक्षा की तैयारी करने के लिए छात्रों को 10वीं एमपी बोर्ड टाइम टेबल 2025-26 (MP board 10th time table 2025-26 ) की मदद लेनी चाहिए।

एमपी बोर्ड 10वीं टाइम टेबल 2026 – परीक्षा दिवस निर्देश –

          एमपी बोर्ड ने 10वीं कक्षा का टाइम टेबल 2026 जारी करने के साथ-साथ परीक्षा के दिन के लिए कुछ नियम भी बताए हैं। सभी विद्यार्थियों को इनका पालन करना अनिवार्य है। निर्देश इस प्रकार हैं –

  1. विद्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा कक्ष में पहुँच जाना चाहिए।

  2. यदि परीक्षा अवधि में कोई अवकाश घोषित होता है तो भी परीक्षा तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगी। अगर टाइम टेबल में कोई बदलाव होगा तो उसकी सूचना अलग से दी जाएगी।

  3. कैलकुलेटर, मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान परीक्षा कक्ष में ले जाना वर्जित है।

  4. यदि कोई विद्यार्थी नकल या अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़ा जाता है, तो उसे तुरंत परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा।

  5. विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र परीक्षा प्रारंभ होने से 5 मिनट पहले दे दिया जाएगा।

  6. परीक्षा में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड साथ लाना अनिवार्य है। बिना एडमिट कार्ड किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा देने की अनुमति नहीं मिलेगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!
Scroll to Top