NEET 2024: नीट यूजी री टेस्ट नहीं देने वालों का रिजल्ट कैसे बनेगा? 750 स्टूडेंट्स नहीं दी परीक्षा

          NEET 2024 Paper Leak Scam : मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट यूजी पेपर लीक स्कैम सुर्खियों में है. कुछ स्टूडेंट्स और कोचिंग संचालकों ने सुप्रीम कोर्ट में न्याय का दरवाजा खटखटाया था. इसका असर यह हुआ कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने उन 1563 स्टूडेंट्स के लिए नीट यूजी री टेस्ट करवाया था (NEET UG Re Test), जिन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गए थे. यह परीक्षा 23 जून, 2024 को कुछ सेंटर्स पर आयोजित की गई थी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
JoinButtons.txt Displaying JoinButtons.txt.

NEET 2024: नीट यूजी री टेस्ट नहीं देने वालों का रिजल्ट कैसे बनेगा? 750 स्टूडेंट्स नहीं दी परीक्षा

एनटीए नीट यूजी परीक्षा 05 मई, 2024 को हुई थी. नीट यूजी रिजल्ट 04 जून, 2024 को जारी किया गया था. बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने इस रिजल्ट को चुनौती दी थी. इसीलिए 1563 स्टूडेंट्स के लिए नीट यूजी परीक्षा दोबारा हुई थी. लेकिन 48 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने नीट यूजी री टेस्ट 2024 नहीं दिया. कई लोग जानना चाहते हैं कि अब इनका रिजल्ट किस आधार पर बनेगा. बता दें कि नीट यूजी री टेस्ट का रिजल्ट 30 जून, 2024 को जारी कर दिया जाएगा (NEET UG Result).

NEET UG Re Test Result: दोबारा रिजल्ट कैसे बनेगा?


          1563 स्टूडेंट्स को नीट यूजी री टेस्ट देना था. इनमें से 813 स्टूडेंट्स (52 प्रतिशत) ने परीक्षा दी और 750 (48 प्रतिशत) ने छोड़ दी. कुछ परीक्षा केंद्रों पर एक भी स्टूडेंट नीट यूजी री टेस्ट देने नहीं पहुंचा था (NEET UG Re Test). ऐसे में सवाल उठ रहा है कि नीट यूजी री टेस्ट स्किप करने वाले स्टूडेंट्स का रिजल्ट कैसे बनेगा. इन स्टूडेंट्स को अपने ओरिजिनल मार्क्स ही स्वीकारने होंगे. इनके ग्रेस मार्क्स काटकर 30 जून, 2024 को इनका रिजल्ट दोबारा जारी कर दिया जाएगा.

इसे पढ़े :-  MP Board 12th Hindi pre board pepar 2022 solution pdf

एनटीए ने किसको और क्यों ग्रेस मार्क्स दिए?

नीट यूजी परीक्षा में पहली बार स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स अवॉर्ड किए गए थे (NEET UG Grace Marks). इसकी वजह बताई गई थी कि कुछ परीक्षा केंद्रों पर पेपर देरी से बंटे थे, जिससे कैंडिडेट्स का समय बर्बाद हुआ. उसी की भरपाई के तौर पर उन्हें ग्रेस मार्क्स अवॉर्ड किए गए थे. इस पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 2018 में हुई क्लैट परीक्षा का हवाला दिया था. उस साल सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर क्लैट परीक्षार्थियों को विशेष परिस्थिति में ग्रेस मार्क्स दिए गए थे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
JoinButtons.txt Displaying JoinButtons.txt.

Next Post –

Neet-नेट पेपर लीक विवाद के बीच UPSC का बड़ा फैसला, परीक्षा में धांधली रोकने के लिए बनाया ये खास प्लान, धोखाधड़ी करने वालों की अब खैर नहीं

बिहार-झारखंड के 100 अभ्यर्थियों को NEET-UG का पेपर मिला था : एग्जाम से पहले माफिया के वॉट्सएप पर पहुंचा, उसने छात्रों को रटवाया

MP Board Class 9th, 10th Best of Five Scheme 2024-25 : समाप्त होगी बेस्ट ऑफ फाइव योजना 2024-25 से लागू – जाने बड़ा बदलाव

CG Board Exam : 10वीं 12वीं के छात्रों के लिए दूसरी मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, टाइम टेबल भी जारी, जुलाई से एग्जाम, ये रहेंगे नियम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
JoinButtons.txt Displaying JoinButtons.txt.

Leave a Reply

error: Content is protected !!
Scroll to Top