Pre Board pepar 2022-23 : कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा नहीं होगी – ऐसा क्यों

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि कक्षा 10वीं और कक्षा बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षा 2022-23 ( pre board pepar 2022-23 ) होगी।  नहीं होगी इसके विषय में पूरी जानकारी पाने के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

 

कक्षा दसवीं और बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षा ( pre board pepar 2022-23 ) क्या होगी – 

सरकारी स्कूलों में इस बार कक्षा 10वीं और कक्षा बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षा ( pre board pepar 2022-23 ) आयोजित नहीं हो सकेंगी। यह परीक्षा विद्यार्थियों को अपनी तैयारी परखने के लिए अंतिम मौका होता है, लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब यह परीक्षा नहीं होगी। सरकारी स्कूलों में जनवरी में अर्धवार्षिक परीक्षा होगी इसी कारणवश प्री बोर्ड परीक्षाएं नहीं ली जा सकेगी। कक्षा दसवीं की अर्धवार्षिक परीक्षा 1 जनवरी से होंगी। और कक्षा बारहवीं की अर्धवार्षिक परीक्षा 2 जनवरी से शुरू होगा। इसके अलावा इन क्लास की बैठकर परीक्षा फरवरी और मुख्य परीक्षा मार्च से शुरू हो जाएंगी।

इसे पढ़े :-  राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 कक्षा 10 विषय - English - Download question paper and answer
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

प्री बोर्ड ( pre board pepar 2022-23 ) से संबंधित ऑफिशल नोटिफिकेशन क्या आया ?

माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा अभी तक ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है कि आपकी प्री बोर्ड परीक्षा ( pre board pepar 2022-23 ) होगी या नहीं होगी। लेकिन एक अनुमान लगाया जा रहा है कि जनवरी माह में कक्षा दसवीं और बारहवीं की अर्धवार्षिक परीक्षा होगी इस कारणवश कक्षा दसवीं और बारहवीं की प्री बोर्ड परीक्षा नहीं ली जा सकेगी। क्योंकि फरवरी माह में प्रायोगिक परीक्षाएं स्टार्ट हो जाएगी और साथ में ही मार्च में वार्षिक परीक्षा स्टार्ट हो जाएंगी इसी के कारण समय ना होने के कारण परीक्षा होना संभव नहीं है।

कक्षा दसवीं की अर्धवार्षिक परीक्षा कब से होगी

कक्षा दसवीं की अर्धवार्षिक परीक्षा 1 जनवरी से 20 जनवरी के मध्य होगी।  जिसका टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। आप माध्यमिक शिक्षा मंडल के ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अदवार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं।

 

कक्षा 12वीं की अर्धवारक परीक्षा कब से होंगी-

कक्षा बारहवीं का अदवार्षिक परीक्षा 2 जनवरी से 21 जनवरी के मध्य होगा। सभी विद्यार्थी अपनी तैयारी अच्छे से करते रहें।

 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

📄 All Subjects – PDF Download    परीक्षा बोध 2023,   परीक्षा अध्ययन 2023,   प्रश्न बैंक संपूर्ण हल 2023 👇
 9th to 12th परीक्षा अध्ययन 2023 – All Subjects 📒 pdf download
9th to 12th परीक्षा बोध 2023- All Subjects 📒 pdf download
9th to 12th प्रश्न बैंक संपूर्ण हल 2023 ( Question Bank solution 2023 )- All Subjects 📒pdf download
इसे पढ़े :-  10th Math : Why should I take maths after 10th ?

» Next Post »

11th Ncert Books – All Subject pdf Download 

12th Chemistry all chapter Notes – pdf Download 

12th Ncert Books – All Subject  pdf Download 

Leave a Reply

error: Content is protected !!
Scroll to Top